रायपुर। जगदलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के किरण देव और कोंडागांव विधानसभा में लता उसेंडी जीत हासिल कर ली है। जगदलपुर विधानसभा से भाजपा के किरण देव ने 30 हजार 121 वोट तो कोंडागांव विधानसभा में लता उसेंडी ने 19 हजार वोटों से जीत हासिल की है। वहीं कोंटा विधानसभा से मंत्री कवासी लखमा ने जीत हासिल की है।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी है। अब तक आए रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 56 में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है। इसी बीच बस्तर संभाग से बड़ी खबर सामने आई है।

जगदलपुर, कोंडागांव के अलावा अन्य सीटों पर अभी मतगणना जारी है, अब तक आए रुझान के मुताबिक बस्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल 15वें राउंड में 8739 मतों से आगे चल रहे है. चित्रकोट विधानसभा में 14वें राउंड तक भाजपा के विनायक गोयल 9188 वोट से आगे चल रहे है. नारायणपुर केदार कश्यप 15वें राउंड में 1449 वोट से आगे है। केशकाल विधानसभा से 18वें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी निलकंठ टेकाम 6877 मतों से आगे चल रहे है।

इसके अलावा कांकेर विधानसभा 16वें राउंड तक भाजपा के आशाराम नेताम 1003 वोटों से आगे है. अंतागढ़ विधानसभा में 11वें राउंड तक भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी 24 हजार 610 मतों से आगे है. भानुप्रतापपुर विधानसभा 16वें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 25778 मतों से आगे है।

बीजापुर विधानसभा में 16वें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी 2695 मतों से आगे चल रहे है. वहीं दंतेवाड़ा विधानसभा में 12वें राउंड तक भाजपा के प्रत्याशी चैतराम अटामि 13 हजार 500 मतों से आगे है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर