सुकमा। चुनाव आयोग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। खास कर नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया गया है। जिसके तहत भारी संख्या सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव बहिष्कार के लिए असफल प्रयास कर चुके नक्सली चुनाव परिणाम के लिए होने वाले मतगणना कार्य में भी व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की। इसी के चलते नक्सलियों ने गोलीबारी में सड़क निर्माण के लिए लगे प्लांट को नुकसान पहुंचाया है। मतगणना के ठीक पहले दिन नक्सलियों और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई है। नक्सलियों ने गोलीबारी में सड़क निर्माण के लिए लगे प्लांट को नुकसान पहुंचा है। जिससे चिंतलनार थाना के सामने स्थित प्लांट में रखे जनरेटर में आग लग गई है। रात 9 से 12 बजे के बीच नक्सलियों ने यहां जमकर उत्पात मचाया है।