सुप्रीम कोर्ट-धनखड़ का जताया आभार

नई दिल्ली। सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता बहाल होने के तत्काल बाद AAP सांसद राघव चड्ढा का भी बयान सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त को मुझे राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था. मैं अपने निलंबन को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और अब 115 दिनों के बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है. मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है। सदस्यता बहाली के लिए मैं, सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं।

राज्यसभा से आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के निलंबन मामले में बड़ी खबर है। खबर है कि राज्यसभा के चेयरमैन ने उनका निलंबन समाप्त करते हुए उनकी सदस्यता बहाल कर दी है। इस फैसले को राघव चड्ढा के सियासी करिअर के लिहाज से काफी अहम और राहतभरा माना जा रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर