टीआरपी डेस्क। सीएम फेस को लेकर अब भाजपा विधायक केदार कश्यप का बड़ा बयान सामने आया है। बता दें कि भाजपा में आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग भी चल रही है। इस बीच केदार कश्यप ने सीएम से जुड़े सवाल पर कहा है कि हमारा उद्देश्य था कि हमारी सरकार बने। सभी जगह बेहतर परिणाम आए हैं और सबका समर्थन प्राप्त हुआ है।

सबका साथ सबका विकास यही लेकर चलते हैं। विधायक दल की बैठक के बाद सीएम का फैसला होगा। वहीं, सीएम बनने की इच्छा रखने वाले सवाल पर केदार कश्यप ने कहा, कि मैंने दावा नहीं किया है। भाजपा ने पद प्रतिष्ठा सम्मान दिया हैं। मुझे विधायक, मंत्री, प्रदेश में महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई। इससे बड़ा दायित्व और क्या हो सकता है।
बस्तर और सरगुजा की सीट पर मिली बढ़त को लेकर केदार कश्यप ने कहा, कि कांग्रेस ने 75 पार की बात कही थी। लेकिन सारे दिग्गज नेता हार गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीसीसी चीफ दीपक बैज घमंड के साथ कहते थे मैं केवल फॉर्म भरने जाऊंगा, वोट मिल जायेगा फिर प्रमाण पत्र लूंगा। जनता को 5 साल झेला है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने उन्हें हराया है। बुलडोजर को लेकर भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा, कि भ्रष्टाचार और कुशासन पर बुलडोजर चलेगा। जो गलत करेगा, उस पर बुलडोजर चलेगा। हमारे कार्यकर्ताओ में जोश है.. जुनून हैं..।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर