कोरबा। मामला कोरबा जिले के सिविल लाइन थाने का है, जहां एसपी ने फोन नहीं उठाने पर टीआई को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। एसपी का फोन नही उठाना टीआई को महंगा पड़ गया।

एसपी की जानकारी के अनुसार कोरबा के सिविल लाइन थाने में निरीक्षक मृत्युंजय पांडेय पदस्थ थे। उन्हें विभाग के काम से एसपी जितेंद्र शुक्ला ने फोन किया था। पर एसपी का फोन थाना प्रभारी ने नहीं उठाया।

एसपी के फोन पर रिवर्स कॉल भी थानेदार ने नहीं किया। इसके बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला ने थाना प्रभारी के लाइन हाजिरी के आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही उप निरीक्षक सुमन लाल पोया को थाना प्रभारी रामपुर का कार्य संपादन करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर