रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को कड़ी टक्कर देकर भारी बहुमत के साथ चुनाव जीत ली है। प्रदेश में भाजपा 54 सीटों में जीती है। वहीं कांग्रेस के खाते में 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के खाते में एक सीट आई है। इस चुनाव में सबसे चौकाने वाले नतीजे सरगुजा संभाग से आए। यहां के 14 सीटों में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी जबकि 2018 के चुनाव में कांग्रेस का पूरे 14 सीटों में कब्जा था। विधानसभा चुनाव में भाजपा से करारी हार के बाद छत्तीसगढ़ में दूसरी बार कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा करने वाले कांग्रेसी नेताओं के सारे दावे खोखले साबित हो गए है।

कांग्रेस की इस बड़ी हार पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अपना-अपना चलाने के चक्कर में सब निपट गए. जो जनादेश आया है, उसकी थोड़ी भी उम्मीद नहीं थी. आपस में सामंजस्य की कमी भी रही, जिसका असर दिखा। टिकट काटने का फॉर्मूला फ्लाप होने पर अमरजीत भगत ने कहा कि यह फॉर्मूला नहीं चल पाया। इसी के चलते एक दूसरे को निपटाने में यह हुआ। अमरजीत भगत ने गड़बड़ी की भी आशंका जताई है। टीएस सिंहदेव ने कहा मुझे सीएम नहीं बनाए इस वजह से सभी सीटें हारे। टीएस सिंहदेव के बयान पर अमरजीत भगत ने कहा कि इन बातों में कोई दम नहीं है, पहले सबको साथ लेकर तो चलना था।