रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को करारी शिकस्त देकर भारी बहुमत हासिल कर पुनः सत्ता हासिल कर ली है। सरकार में आते ही बीजेपी एक्शन मोड पर आ गई है। राजधानी रायपुर में प्रशासन सख्त हो गया है। अवैध निर्माण पर आज दूसरे दिन भी बुलडोजर चलाया जा रहा है। जब्बार नाला वीआईपी तिराहा के पास अवैध रूप से बनाई दुकानें जमींदोज की गई है। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण तोड़ा गया है। आज दिनभर सभी जोन में तोड़फोड़ के लिए विशेष दस्ता भी बनाया गया है। बता दें कि बीजेपी ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर वह सत्ता में वापसी करते है तो सरकार संरक्षित अवैध ठिकानों पर कार्रवाई कर बुलडोजर चलेगा।

बुलडेजर कार्रवाई कल यानी 5 दिसंबर से शुरू की गई। राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में दोनों ही जगहों पर निगम का बुलडोजर एक्शन में दिखा है। बिलासपुर में अवैध चखना दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिला। 10 से ज्यादा अवैध चखना दुकानों को बुलडोजर की मदद से हटाया गया है। यह पूरी कार्रवाई पुराना बस स्टैंड, लिंक रोड, व्यापार विहार, गौरव पथ रोड स्थित अवैध दुकानों पर की गई है। पूरी के दौरान निगम के कर्मचारी और स्थानीय पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।