रायपुर। राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 55 पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है और पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है। अब रायपुर से लेकर दिल्ली तक मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी चर्चाएं जोरों पर रही। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच बीते तीन दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मोदी और शाह की अध्यक्षता में चली बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद को लेकर आम सहमति बन गई है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री पद के लिए नाम लगभग तय कर लिए गए हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अभी मुख्यमंत्री के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं।
ओम माथुर, नितिन नबीन के साथ कल बीजेपी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक रायपुर आ सकते हैं। रायपुर में ये पर्यवेक्षक विधायकों से रायशुमारी करेंगे, इसके बाद नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। इससे पहले बुधवार को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीते 2 सांसदों ने अरुण साव और गोमती साय ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, रेणुका सिंह भी दिल्ली में हैं। इस्तीफे की बात पर उन्होंने कहा कि पार्टी जैसा निर्देश देगी, वैसा करेंगे। इसके बाद ये साफ हो गया कि इन नेताओं की प्रदेश में ही अहम भूमिका रहने वाली है।
