नई दिल्ली। BJP parliamentary party meeting: भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड दल की बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नए मुख्यमंत्रियों पर फैसला होने की संभावना जताई जा रही है। पीएम मोदी बैठक में शामिल हो गए हैं। तीन राज्यों में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसदों ने पीएम मोदी का स्वागत किया है।

BJP parliamentary party meeting: भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड दल की बैठक में जारी है। बैठक में बीजेपी को तीन राज्यों में मिली प्रचंड जीत के लिए पीएम मोदी का सम्मान किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सांसदों ने पीएम मोदी का स्वागत किया है। इस दौरान भारत माता की जय है। मोदी गारंटी के नारे लगाए गए।

मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नए मुख्यमंत्रियों पर फैसला

BJP parliamentary party meeting: मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नए मुख्यमंत्रियों पर फैसला होने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल, विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी की पहली संसदीय बोर्ड दल की बैठक है। बैठक में मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नए मुख्यमंत्रियों पर फैसला हो सकता है।

BJP parliamentary party meeting: छत्तीसगढ़ राज्य की बात करें तो यहां बीजेपी ने 90 में से 54 सीटें जीती है और कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया है। यहां कांग्रेस ने सिर्फ 35 सीटे ही जीती। यहां सीएम फेस को लेकर बात करें तो रमन सिंह, अरुण साव, ओपी चौधरी और गोमती साई का नाम चर्चा में है।