रायपुर। दिवंगत एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी द्वारा कड़ी मेहनत से गठित छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की विरासत को सहेजकर जीवित रखने के लिए उनके सुपुत्र अमित जोगी लगातार संघर्ष कर जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की दमदारी पेश करते हुए उन्होंने दुर्ग जिले के पाटन से चुनावी मैदान में उतरे थे। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ प्रत्याशी बनने पर सियासी गलियारों में उथल-पुथल मच गई थी। हालांकि उन्हें चुनाव में कोई खास सफलता नहीं मिली और वे चुनाव हार हए। इसी तरह प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी उनके प्रत्याशी चुनाव हार गए।

विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा के साथ ही आगामी चुनाव की तैयारी के लिए अमित जोगी ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। अमित जोगी ने एक्स पर जानकारी देते बताया कि आवश्यक सूचना- 24 दिसंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से साग़ौन बंगला रायपुर में मैंने पूरे प्रदेश के प्रत्याशियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की विधान सभा चुनाव की समीक्षा और आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा, नगरी निकाय और पंचायत चुनावों की रणनीतिक निर्धारित करने हेतु “महा- बैठक” बुलायी है। इसमें आप सबकी उपस्थिति अनिवार्य है। बता दें कि 2024 में आगामी लोकसभा चुनाव है। जिसे देखते सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में अमित जोगी भी 24 दिसंबर को बड़ी बैठक लेंगे।