निराश हैं, हताश नहीं, हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ
रायपुर। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने पार्टी की हार की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हार पर मंथन हुआ है, साथ ही लोकसभा जीत की तैयारी में आगे बढ़ गए है। छत्तीसगढ़ में मिली करारी हार के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिसमें हार की वजहों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि हम निराश हैं लेकिन हताश नहीं।
हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ है। जो कि छोटी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि आगे लोकसभा चुनाव है, सभी साथियों ने आला नेताओं को भरोसा दिलाया है कि ज्यादा से ज्यादा सीट लेकर आएंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर