
रायपुर। प्रदेश के नए सीएम के नाम पर सर्वसम्मति से निर्णय लेने के लिए तीनों पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में भाजपा मुख्यालय में बैठक शुरू हो गई है।अब थोड़े ही देर में छत्तीसगढ़ के नए सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा। आज दिल्ली से तीनों पर्यवेक्षकों राजधानी पहुंचे है। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी विधायक दल की बैठक ले रहे है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है। इन दिनों छत्तीसगढ़ भाजपा में सीएम फेस पर मंथन हो रहा है। वहीं आज प्रदेश के नए मुख्यमंत्री को लेकर छत्तीसगढ़वासियों का इंतजार खत्म हो जाएगा। तीनों नेताओं का बीजेपी दफ्तर पहुंचने पर अरुण साव ने स्वागत किया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर