शपथ ग्रहण समारोह में PM मोदी भी हो सकते हैं शामिल

रायपुर। नए सीएम विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह 13 तारीख को हो सकता है इसके लिए पुलिस ग्राउंड में तैयारियां शुरू हो गई हैं। पीएम मोदी और अमित शाह शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को सीएम नियुक्त कर दिया है और मंत्रिमंडल गठन के लिए आमंत्रित कर दिया है। बीजेपी ने पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक सब को आमंत्रण देना शुरू कर दिया है। शपथ ग्रहण के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रण भेजा गया है,।

छत्तीसगढ़ भाजपा ने एक तरफ जहां प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया। वहीं राजभवन में राज्यपाल से भेंट कर बनाने का दावा भी पेश कर दिया। हालाँकि अभी शपथ ग्रहण को लेकर तस्वीर साफ़ नहीं है।

बताया जा रहा है कि एक-दो दिन के भीतर पार्टी के बड़े नेता और खुद सीएम विष्णुदेव साय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में भेंट कर सकते हैं। इस मुलाक़ात के बाद शपथ ग्रहण की तारीखों का ऐलान संभव है। जानकारी के मुताबिक़ शपथ ग्रहण समारोह में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर