भिलाई। दुर्ग-भिलाई शहर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से वाहन चोर सक्रिय थे । जो वाहन चोरी की घटना को लगातार अंजाम दे रहे थे।पीड़ितों की लगातार शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरों को पकड़ने के लिए आसपास के 4 थानों की पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर तलाशी शुरु की गई थी। जिसके परिणामस्वरूप लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरजिला वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चोरी की गई वाहनों को भी जब्त किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुई 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोर गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

साथ ही इन आरोपियों के कब्जे से 11 वाहन जब्त किए गए हैं। इन जब्त की कुल कीमत 8 लाख रुपए बताई गई है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ छावनी, नेवई, भिलाई नागत दुर्ग थाना की संयुक्त कार्रवाई की है। वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने जेले से छूटते ही घटना को अंजाम दिया था। इसके पहले इन आरोपियों के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है।