जांजगीर चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मवेशी तस्कर सक्रिय हो गए हैं और तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। लगातार इस तरह के मामले सामने आने से ग्रामीण एवं किसान खासे परेशान है और तस्करों के हौसले बुलंद है । लगातार शिकायतों के बाद भी मवेशी तस्कर पकड़े नहीं जा रहे हैं । इसी बीच जांजगीर चांपा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कंटेनर सड़क से नीचे उतर गया जिसमें तस्करी के लिए मवेशियों को ले जाया जा रहा था। इस घटना की जानकारी राहगीरों ने बिर्रा पुलिस को दे दी।पुलिस मौके पर पहुंची तो मवेशी तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ। वाहन के पलटते ही वाहन चालक मौके से कंटेनर छोड़ कर फरार हो गया। कंटेनर के अंदर 16 मवेशियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने राहगीर की मदद से सभी मवेशियों को कंटेनर से आजाद किया। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि वाहन मालिक एवं चालक की गिरफ्तारी के बाद मवेशी तस्करी के और भी मामले सामने आएंगे।

बता दें कि बिर्रा थाना क्षेत्र में मवेशियों की तस्करी जोरो पर है। ये मामला भी इसका प्रमाण है. कंटेनर रायपुर से आई थी. लेकिन इन मवेशियों को कहां से कहां ले जा रहे थे इसका खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है। बिर्रा पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। बताया जा रहा है कि अंतरराज्यीय तस्कर जांजगीर-चांपा जिले में लंबे समय से सक्रिय है। मवेशी तस्कर रात के समय तस्करी की घटना को अंजाम देते हैं। क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसी का फायदा उठाने के लिए मवेशी तस्कर क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं।