रायपुर । विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद सर्वे और टिकट काटने को लेकर असंतुष्ट पूर्व विधायक सार्वजनिक रूप से कांग्नेस के बड़े नेताओं के खिलाफ बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे थे। जिसको लेकर पहले संगठन नोटिस जारी किया था।

अब अनुशासनहीनता को लेकर बृहस्पत सिंह और विनय जायसवाल को 6-6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कल ही कहा था कि पार्टी फोरम से हटकर पार्टी विरोधी बयानबाजी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर आज संगठन ने दोनों नेताओ्ं को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश निकाल दिया है। इसके पहले आज ही 15 पूर्व विधायकों की बैठक विनय जायसवाल के निवास हो रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए संगठन ने पार्टी से निष्कासन का फैसला लिया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर