रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उच्च स्तरीय बैठक ली है। इस बैठक में मुख्य सचिव एवं डीजीपी समेत समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग के सभी बड़े अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इस दौरान सीएम साय ने नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की एव नक्सल समस्या पर लगाम कसने के लिए अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को शहीदों के परिवार को हर संभव सहायता दिलाने के भी निर्देश दिए डीजीपी को स्वयं मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने कहा कि हिंसा नक्सलियों की बौखलाहट का परिचायक है। हम विकास से लोगों का विश्वास जीतेंगे और केंद्र सरकार के सहयोग से नक्सलवाद का खात्मा करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर