रायपुर। नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद सक्ती विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो लोग समझते हैं मैं शांत स्वभाव का हूं वो अब तीखापन देखेंगे। विधानसभा में सवालों को लेकर अपना तीखापन दिखाएंगे और कबीराना तरीके से सरकार को समझाएंगे

महंत ने कहा कि वे केंद्रीय मंत्री रहने के पहले सांसद रह चुके हैं। तब काफी तीखे तेवर दिखाए हैं। अब विपक्ष में रहकर तीखापन और कबीराना तरीके से सरकार को समझाएंगे।

वहीं नई सरकार के मंत्रिमंडल गठन में देरी को लेकर कहा कि बिल्ली के भाग से छींका टूटा है। लेकिन अभी मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पाए हैं, किसान इंतजार कर रहा है, सरकार कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। पूरी जिम्मदारी के साथ सदन में विपक्ष में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे। जो नाराज हैं उन्हें तीखेपन नहीं प्यार से मानना है। उन्होंने कहा कि आगे लोकसभा भी है मजबूती से काम करना है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर