रायपुर। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया में शिक्षा विभाग हर वर्ष पिछड़ जाता है। इसे देखते हुए विभाग ने इस वर्ष समय से पहले ही कमर कस लिया है। संचालक लोक शिक्षण(DPI) ने सभी कलेक्टरों, संयुक्त संचालक और डीईओ को पत्र भेजकर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

आरटीई के तहत नए सत्र में निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए एक फरवरी से पोर्टल में एंट्री शुरू हो रही है। वहीं छात्रों का पंजीयन 1 मार्च से 15 अप्रैल तक किया जा सकेगा।