रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद अब कांग्रेस के शासनकाल में जिन पत्रकारों के खिलाफ विभिन्न मामलों में FIR दर्ज किये गए थे, उनकी नए सिरे से जांच की मांग उठने लगी है। केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले को इस संबंध में एक पत्र छत्तीसगढ़ RPI (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया) के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में राष्ट्रीय सचिव विजय प्रसाद गुप्ता ने लिखा है।

आठवले को लिखे पत्र में उल्लेख है कि कांग्रेस के शासनकाल में अनेक पत्रकारों को प्रताड़ित किया गया और उनके खिलाफ झूठे मुक़दमे दर्ज किये गए। इनमे से कुछ पत्रकार अब भी जेल में हैं। पत्र में 10 ऐसे पत्रकारों की सूची सौंपी गई है, जिनके खिलाफ मामले चल रहे हैं। मांग की गई है कि पत्र के साथ संलग्न पत्रकारों की सूची को ध्यान में रखकर इन्हें सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही इनके विरुद्ध दर्ज सुनियोजित प्रकरणों पर उच्च स्तरीय जांच हेतु समिति गठित की जाये, जांच उपरांत उच्च न्यायालय में शासन की ओर से सभी प्रकरणों पर हलफनामा दायर करने की अनुशंसा की जावे एवं संबंधित पत्रकारों को उचित आर्थिक सहायता भी दी जाये।