रायपुर. छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह कल राजभवन में होगा. कार्यक्रम में 9 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. मंत्रिमंडल में बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, दयालदास बघेल, लखन देवांगन, श्याम बिहारी जयसवाल, ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा और लक्ष्मी रजवाड़े शपथ लेंगे. जल्द ही विभागों का बंटवारा हो सकता है।

शपथ ग्नहण करने वाले नए बृजमोहन अग्रवाल- रायपुर दक्षिण, केदार कश्यप नारायणपुर,रामविचार नेताम -रामानुजगंज,दयालदास बघेल नवागढ़, ओ्पी चौधरी -राय़गढ़, टंक राम वर्मा- बलौदाबाजार, लखनलाल देवांगन -कोरबा, श्याम बिहारी जायसवाल- मनेंद्रगढ़, लक्ष्मी राजवाड़े-भटगांव विधानसभा से होंगे। 9 मंत्रियों में एक सामान्य, एक एससी, 5 ओबीसी, 2 एसटी वर्ग से हैं। वहीं सरगुजा संभाग से 3 मंत्री, रायपुर संभाग से 2,बिलासपुर संभाग से 2, बस्तर और दुर्ग संभाग से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं।

राज्य मंत्रिमंडल का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा। बताया गया कि सीएम विष्णु देव साय का कल दिल्ली जाने की संभावना थी लेकिन उनका कार्यक्रम टल गया। सूत्रों से जानकारी आ रही है कि मंत्रिमंडल शपथग्रहण समारोह के कार्ड भी छप गए है और अगले एक घंटे में कार्ड वितरित होने चले जाएंगे।

राजनीतिक सूत्रों का यह कहना है कि कल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सुबह दिल्ली का प्रस्तावित प्रवास टल गया खबर है कि शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली रवाना हो सकते हैं। भाजपा को इस बार बस्‍तर संभाग से 12 में से 8 सीटें मिली हैं। इनमें 7 एसटी आरक्षित सीटें शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर