22 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान के चलते जमकर मचा रहे उत्पात

बीजापुर। आज बीजापुर में नक्सलियों ने एक यात्री बस को आग लगा दी। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। जिले के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है।

नक्सलियों ने 22 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। इससे पहले नक्सली बस्तर संभाग के विभिन्न इलाकों में जमकर उत्पात मचा रहे हैं। कहीं आगजनी की घटना तो कही मार्ग को पेड़ काटकर अवरुद्ध कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के दुग्गईगुडा इलाक का है। रायल ट्रेवल्स की बस आवापल्ली से रायपुर के लिए रवाना हुई थी। नक्सलियों ने दुग्गईगुडा के नजदीक बस को रोका और उसमें सवार यात्रियों को नीचे उतारा।

बस खाली होने के बाद उसमें आग लगा दी। घटना के बाद से सड़क पर आ‍वागमन बाधित है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को रवाना किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर