बेमेतरा। कोरोना ने भारत में एक बार फिर दस्तक देकर देश के कई राज्यों में अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। कोरोना का असर अब छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है। रायपुर, बिलासपुर और कांकेर जिले में एक-एक नए संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके परिपालन में स्वास्थ्य विभाग ने भी कोरोना से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। छत्तीसगढ़ में मिले तीनों मरीजों का विशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है।

बेमेतरा सीएमएचओ डॉ.गणेश लाल टंडन ने गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड बीमारी नियंत्रण में है अनावश्यक घबराने की आवश्यकता नहीं है, परन्तु सावधानी बरतना आवश्यक है। पूर्व में जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों तथा कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना, सेनेटाईजर का उपयोग करना, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं, संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखना इत्यादि नियमों का पालन करें। सर्दी, खांसी, बुखार या स्वांस में तकलीफ होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल बेमेतरा, में उपस्थित होकर जांच एवं उपचार कराने हेतु आग्रह किया है।