रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस विभाग में भी बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया जा रहा है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा की सरकार बनते ही बीते कुछ दिनों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियां भी बढ़ी है। प्रदेश में नक्सल समस्या को समाप्त करने की कोशिश में जुटी प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए छत्तीसगढ़ में नए डीजीपी की पोस्टिंग करने जा रही है। सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छग में नए डीजीपी की पोस्टिंग जल्द होगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डीजीपी की रेस में एडीजी गौतम का नाम सबसे आगे चल रहा है। प्रदेश में आने वाले वाले दिनों में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी होगी। डीजीपी की दौड़ में अरुण देव गौतम का नाम सबसे आगे उनके बाद दूसरे नंबर पर हिमांशु गुप्ता और तीसरे नंबर पर एसआरपी कल्लूरी शामिल है। इसके अलावा सेवानिवृत्त हो चुके आईपीएस मुकेश गुप्ता की वापसी की चर्चा भी है। 1992 बैच के अरुण देव गौतम सितंबर 2027 में सेवानिवृत होंगे। वहीं 1994 बैच के एसआरपी कल्लूरी की सेवानिवृत्ति वर्ष 2031 में है।