नई दिल्ली। Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना वायरस एक बार फिर लोगों को डराने लगा है। पिछले 24 घंटे में केरल में एक की मौत हो गई। वहीं, महामारी फैलने के बाद से अब तक कुल 4.5 करोड़ लोग संक्रमित मिले हैं।

Coronavirus Cases in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारत में कोविड के एक्टिव केसेस की संख्या में बढ़ोत्तरी जारी है। वर्तमान में कोविड 19 के 4,000 एक्टिव केस हैं। देश में 24 घंटे में 628 नए केस सामने आए, जिसमें ज्यादा मामले में JN.1 वेरिएंट के हैं।

Coronavirus Cases in India: बता दें कि केरल में पहली बार कोविड सब वेरिएंट जेएन.1 का पता चला था। वहां एक ही दिन में सबसे अधिक सक्रिय मामले 128 दर्ज किए गए। अब केरल में एक्टिव केस का आंकड़ा 3,000 पार कर गया। वहीं, केरल में एक की मौत के बाद देश में कुल मौतों का आंकड़ा 5,33,334 हो गया गया है।

24 घंटे में 315 संक्रमित डिस्कवर

Coronavirus Cases in India: कोविड संक्रमित रिकवर भी हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 315 लोग कोविड-19 से ठीक हुए। इसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 4.44 करोड़ (4,44,71,860) हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नेशनल रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

केंद्र ने जारी की एडवाइजरी, घबराने की जरूरत नहीं

Coronavirus Cases in India: केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविड-19 मामलों में मौजूदा बढ़ोतरी चिंता का कारण नहीं है। हालांकि, केंद्र ने एहतियात के तौर पर अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को फेस मास्क पहनने की सलाह दी है। अधिकारियों ने कहा कि भारत में JN.1 वैरिएंट के कारण मामलों का कोई समूह नहीं देखा गया है। उन्होंने बताया कि सभी मामले हल्के पाए गए और मरीज बिना किसी जटिलता के ठीक हो गए।