रायपुर। सामाजिक चेतना मंच एवं शिवाशा फाऊंडेशन द्वारा संस्कृति विभाग के सहयोग से वीर बाल दिवस पर इंडोर स्टेडियम में “नवा सुरूज” कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में देश के जाने वाले कवि – पद्म श्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे एवं डॉ. कुमार विश्वास के साथ मनवीर मधुर, गोविन्द राठी, सपना शर्मा ने अपनी मौलिक रचनाओं का वाचन किया ।

कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित उपमुख्यमंत्री द्वय अरूण साव, विजय शर्मा, केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ओ.पी. चौधरी, विधायक अनुज शर्मा, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक खुशवंत साहेब, विधायक धरम लाल कौशिक भी उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के आयोजक संस्कृति विभाग, शिवासा फाउंडेशन एवं सामाजिक चेतना मंच के उज्ज्वल दीपक एवं आशुतोष सुरेंद्र दूबे ने बताया कि गुरू गोविंद सिंह जी के चारों साहबजादों के शहादत दिवस 26 दिसंबर को भारत सरकार द्वारा वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है । इस कवि सम्मेलन के माध्यम से उन साहबजादों की वीर गाथा को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर