नई दिल्ली। सेंसेक्स पहली बार 701.63 अंकों यानी 0.98% की बढ़त के साथ 72,038.43 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी पहली बार 213.41 अंक यानी 1.00% मजबूत होकर 21,654.75 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ।

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। इस दौरान ना सिर्फ सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती दिखी बल्कि ये अपने नए ऑल टाइम हाई पर भी बंद होने में सफल रहे।

सेंसेक्स बुधवार को 700 अंक से अधिक चढ़कर पहली बार 72,000 अंक के स्तर को पार कर गया। बैंकिंग, ऑटो, मेटल और आईटी कंपनियों के शेयरों में चौतरफा खरीदारी के बीच निफ्टी भी 21,654.75 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान बाजार में व्यापक तेजी दिखी। इस दौरान निफ्टी में 1% बढ़त आई और मजबूती के मामले में यह स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांकों से आगे निकल गया। निवेशकों ने छोटे शेयरों में देखी गई नॉन-स्टॉप रैली के बाद ब्लूचिप कंपनियों पर अपना दांव लगाया।

बीएसई में लिस्टेट कंपनियों का मार्केट कैप 361.4 लाख करोड़ रुपये हुआ

नोमुरा की ओर से सेक्टोरल आउटलुक अपग्रेड किए जाने के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट अन्य सीमेंट शेयरों के साथ 4% से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ। बड़ी कंपनियों में हिंडाल्को और बजाज ऑटो के शेयर चार प्रतिशत तक चढ़े>
जबकि एचडीएफसी बैंक के शेयरों में एक प्रतिशत की मजबूती आई। बीएसई में सूचीबद्ध सभी शेयरों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 2.5 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 361.4 लाख करोड़ रुपये हो गया।

भारतीय बाजार की रिकॉर्ड बढ़त के छह बड़े कारण ये रहे

  1. वैश्विक बाजार से मिले तेजी के रुझान
  2. क्रिसमस के बाद की सैंटा रैली
  3. विदेशी संस्थागत निवेशकों का साथ
  4. कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता
  5. बैंकिंग शेयर पर निवेशकों का भरोसा
  6. लाल सागर से आई राहतभरी खबर

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर