बलरामपुर। कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि पटवारी और तहसीलदार का मुंह बड़ा हो गया है, उसे सिलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम जनता की सेवा के लिए बने हैं और उनकी सेवा करना हमारा धर्म है। कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम मंत्री बनने के बाद आज पहली बार अपने गृह जिला बलरामपुर पहुंचे। यहां ग्राम पंचायत बरियों में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

स्वागत के बाद मंच से ही रामविचार नेताम ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अब उन्हें सुधर जाने की जरूरत है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार में उन्हे फिर मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली है। बीते दिनों शुक्रवार को राजभवन में रामविचार नेताम ने मंत्री पर की शपथ ली थी।

रामविचार नेताम वर्तमान में सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज सीट से विधायक चुने गए है। हालांकि अब तक मंत्रियों के विभाग तय नहीं किए गए है। संभावना है कि उन्हें गृह विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है। रामविचार नेताम को राजनीति का खासा अनुभव रहा है। वे 2018 के पहले बीजेपी के शासनकाल में कई महत्वपूर्ण विभागों की मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर