बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर सहकारी समितियों के माध्यम से धान की खरादी की जा रही है। समथर्न मूल्य अधिक होने की वजह से अवैध रूप से धान खपाने का खेल भी जोरों पर है। बिचौलिये सहकारी समिति के कर्मचारियों और किसानों से सांठगाठ कर धान खपा रहे हैं । ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए प्रशासन के निर्देश पर जगह-जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं जहां पर खाद्य विभाग एवं पुलिस की टीम तैनात है जिनके द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी बीच खाद्य विभाग की टीम को अवैध रूप से धान परिवहन करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बिलासपुर जिले में खाद्य विभाग ने अलग-अलग इलाकों में जांच कर 31 बिचौलियों को पकड़ा है और उनके पास से 576 क्विंटल धान जब्त किया गया है। इस अवैध कारोबार में लिप्त व्यापारियों के खिलाफ विभाग ने मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

दरअसल, इस बार राज्य शासन ने धान का रकबा बढ़ा दिया है। लिहाजा, खरीदी केंद्रों में प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है। ऐसे में खरीदी केंद्रों में धान खपाने के लिए बिचौलिए सक्रिय है, जिसमें कई व्यापारी भी शामिल हैं, जो किसानों की धान को खरीदकर खरीदी केंद्रों में खपा रहे हैं। जिले में धान खरीदी को लेकर बिचौलिए सक्रिय होने की सूचनाएं मिलने के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने खाद्य विभाग के अफसरों के साथ ही राजस्व और पुलिस को इलाके में धान परिवहन करने वाले वाहनों की सख्ती से जांच करने के निर्देश दिए हैं।