ग्वालियर/भोपाल। मध्यप्रदेश में नई मोहन यादव सरकार ने आते ही विभागीय कसावट शुरू कर दी हैं। आज मुख्यमंत्री के सचिव जनसंपर्क आयुक्त विवेक पोरवाल को बदल दिया गया हैं। उनकी जगह जनसंपर्क विभाग के नये आयुक्त संदीप यादव को बनाया गया है, वहीं नीरज कुमार सिंह को कलेक्टर उज्जैन बनाया गया है वह पहले नर्मदापुरम के कलेक्टर थे।

उज्जैन के कलेक्टर रहे कुमार पुरूषोत्तम को वल्लभ भवन में उपसचिव बनाया गया है। एनके सूर्यवंशी को कलेक्टर बैतूल भेजा गया है। बैतूल के कलेक्टर अमनवीर सिंह वैस को गुना कलेक्टर पदस्थ किया गया है। सोनिया मीना को कलेक्टर नर्मदापुरम बनाया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर