रायपुर। केंद्र सरकार की अहम विकसित भारत संकल्प यात्रा के केंद्रीय नोडल अधिकारी अलग -अलग जिलों में पहुंचकर शिविर का निरीक्षण कर रहे है । भारत सरकार की योजनाओ्ं की जानकारी देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया जा रहा है।

इसी क्रम में भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव और सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के विकसित भारत संकल्प यात्रा के केंद्रीय नोडल अधिकारी आईएएस अमित कटारिया वीबीएसवाय शिविर संचालन का निरीक्षण करने 4 जनवरी को आएंगे।

उल्लेखनीय है कि कटारिया अपने कर्तव्य पालन के अनोखे और करिश्माई व्यक्तित्व की छाप छत्तीसगढ़ वासियों के दिल में रखते हैं। वे विगत दशक में अविभाजित रायगढ़ और बस्तर जिला के पूर्व कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम रायपुर, सीईओ नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) के पद पर कार्य कर चुके हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर