पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक
रायपुर। प्रदेश में सत्ता बदलने के साथ नई सरकार लगातार जनता की प्राथमिकता वाले कामकाज की समीक्षा कर रही है। सरकार की योजना और जनता से किए वादे का लाभ शीघ्र मिले इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर बैठकों का दौर जारी है।
उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन के बनाए गए कानून व्यवस्था का उचित तरीके से पालन करते हुए आम जनों को समय पर न्याय दिलाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर