रायपुर। आदिम जाति कल्याण एवं कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा और उसको लेकर दिल्ली में हो रही बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष में है, बढ़िया है, यात्राएं करें और सेहत बनाएं। प्रशासनिक सर्जरी को लेकर केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बेहतर काम करना है इसलिए सर्जरी की गई है, यह रूटीन का हिस्सा है आगे भी चलता रहेगा।

नेताम ने कहा कि हमारी सरकार मोदी जी की गारंटी को 100 दिन में पूरा करने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। इसको लेकर आदिम जाति कल्याण विभाग और कृषि विभाग की समीक्षा बैठक हो चुकी है।इसमें अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जो योजनाएं 100 दिन में पूरी की जा सकती है, उस पर काम शुरू करें। धान खरीदी के लक्ष्य पर उन्होंने कहा कि सरकार खरीदी का लक्ष्य पूरा करने पर काम कर रही है।