रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। आने वाले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की एवं मध्यम बारिश हो सकती है। प्रदेश में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। आज से सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, जो अगले दो से तीन दिनों तक जारी रह सकती है। बारिश के बाद 3 से 4 दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम में ये बदलाव दक्षिण-पूर्व से आने वाली हवा की वजह से हो रहा है। इसके बाद अगले तीन दिनों में रात का तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है।

प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सुबह से धूप-छांव वाला मौसम है। सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणुर में 9.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सबसे अधिक तापमान 29.2 डिग्री डोंगरगढ़ में दर्ज किया गया। अभी दक्षिण-पूर्व से आने वाली हवा की गति बढ़ने के आसार बन रहे हैं, जिसकी वजह से नमी की ज्यादा मात्रा प्रदेश पहुंचने से अगले तीन दिन के भीतर रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होगी और ठंड का प्रभाव और कम होने की संभावना है