धर्म को लेकर राजनीति करने वालों के लिए करारा जवाब

बेंगलुरु। रामलला के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर जहां राजनीतिक गलियारे में धर्म के नाम पर देश को बांटने का आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, इसी बीच एक मुस्लिम विधायक का चौंकाने वाला बयान आया है। जो धर्म को लेकर राजनीति करने वालों के लिए करारा जवाब हो सकता है।
अयोध्या में राम लला के पधारने से पहले ही सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। राम मंदिर को लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के नेता लगताार राम मंदिर और भाजपा पर विवादित बयान दे रहे हैं।
कोई राम को मांसाहारी बता रहा है तो कोई मंदिर जाने पर चंदा मांगे जाने की बात कह रहा है। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने ये भी कह दिया है कि भगवान राम को जरुरत थी तो वो खुद अपना महल बनवा लेते, मोदी की क्या जरूरत थी।
लेकिन इन सब के बीच कर्नाटक के मुस्लिम विधायक इकबाल हुसैन ने धर्म के नाम पर देश को बांटने वालों को करारा जवाब दिया है।
विधायक इकबाल हुसैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ‘भगवान राम हमारे परिवार के भगवान हैं और मैं उनका भक्त हूं।’
रामनगर क्षेत्र के विधायक ने कहा कि वह ‘रामोत्सव’ को ”भव्य लेकिन धर्मनिरपेक्ष तरीके से” मनाएंगे।” हुसैन ने पत्रकारों से कहा, ”मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं राम भक्त हूं। मैं सभी देवताओं की पूजा करता हूं। इसके बारे में कोई अन्य सोच नहीं है।”
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर