रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की कैबिनेट की कल 10 जनवरी बुधवार को बैठक होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव की अध्यक्षता में यह बैठक शाम को मंत्रालय में होगी। बैठक में राज्य सरकार मोदी गारंटी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय ले सकती है।

CG Politics: हालांकि कैबिनेट की बैठक का एजेंडा अभी सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि 5 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है। इसमें राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर भी मंथन हो सकता है।
CG Politics: बता दें कि 3 महीने बाद लोकसभा का चुनाव होना है, ऐसे में सरकार जनता से जुड़ी मोदी की गारंटी वाली योजनाओं को जल्द से जल्द लागू करने की तैयारी में है। इस बैठक में भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल कुछ ऐसी ही घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर फैसला हो सकता है।