कोयले की कमी दूर करने अधिकारियों से करेंगे चर्चा

रायपुर। राजस्थान में विद्युत निगम कोयले की कमी से जूझ रही है इस कमी की आर्पूति को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नई सरकार बनने के बाद राजस्थान राज्य विद्युत निगम के सीएमडी आरके शर्मा पहली बार छत्तीसगढ़ विजिट पर आए हैं।

यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए आरके शर्मा ने कहा, मेरे आने का उद्देश्य केवल यह है कि राजस्थान में ऊर्जा की जो आवश्यकता है। मुझे कोयले की आवश्यकता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों से बातचीत करनी है, ताकि हम कोल की आपूर्ति को सुनिश्चित कर सके।

राजस्थान में अभी इलेक्ट्रिसिटी की क्या स्थिति है के सवाल पर सीएमडी शर्मा ने कहा कि, अभी हमारे यहां पावर जेनरेशन का क्राइसिस हो रहा है। कोल की कमी है। इसके रेफरेंस में मैं बात करने आया हूं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि, जो भी उच्च स्तर के अधिकारी हैं, उनसे बात करने के लिए वो टाइम लेंगे, जिनके पास टाइम मिलेगा सीएमडी उनसे बात करेंगे।