कराची/नई दिल्ली। Pakistan News: पाकिस्तान में छिप कर रह रहें भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के संस्थापक सदस्य (Abdul Salam Bhuttawi died) और हाफिज सईद के डिप्टी हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टावी की मौत हो गई। भुट्टावी पर मुंबई में हुए 26/11 के हमलावरों को ट्रेनिंग देने का आरोप है। बता दें कि भुट्टावी भारत के साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) की तरफ से घोषित आतंकी था और उसके मौत की पुष्टी भी संयुक्त राष्ट्र संघ सिक्योरिटी काउंसिल की तरफ से की गई है।

Pakistan News: बता दें कि भुट्टावी को 2012 में पहली बार यूएनएससी की वांटेड लिस्ट में अल-कायदा से जुड़े होने के कारण सूचीबद्ध किया गया था, क्योंकि वह अल-कायदा के वित्तपोषण, योजना, सुविधा, ट्रेनिंग, गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल था। यूएनएससी के मुताबिक, जब हाफिज सईद को हिरासत में लिया गया था, तब भुट्टावी ने कम से कम दो मौकों पर लश्कर या जमात-उद-दावा (जेयूडी) के कार्यवाहक के रूप में काम किया था।