एमपी की पूर्व मंत्री ने वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली । 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। जिसे लेकर देशभर में धूमधाम से तैयारियां की जा रहीं है। पीएम मोदी उद्धाटन कार्यक्रम से पहले 11 दिन का विशेष अनुष्ठान करने जा रहें है। इसी बीच राजस्थान की पूर्व सीएम यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक पर एक वीडियो जारी किया है। जो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।
पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपनी मां विजराया राजे सिंधिया का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जब तक मन में ‘राम’ रहेगा मोदी जी का नाम रहेगा! आज से 35 साल पहले मोदी जी राम रथयात्रा के कुशल सारथी थे, अब उनके दृढ़ संकल्प से अयोध्या में राम के भव्य मन्दिर का लोकार्पण होने जा रहा है, भावुकता से भर देने वाले इस क्षण में मुझे अम्मा की बेटी होने पर गर्व है।