कोरबा । बिलासपुर-अम्बिकापुर हाइवे पर एक बार फिर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बांगो थाना क्षेत्र से लगे केंदई पुल के पास एक तेज रफ़्तार यात्री बस हाइवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई । टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार कई यात्री सीटों के बीच जा फंसे । घटना के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया। राहगीर एवं ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठा हो गई जिन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दी और घायलों की मदद कर अस्पताल अस्पताल पहुंचाया ।
उन्होंने इसकी सूचना फ़ौरन डायल 112 और पुलिस को दी। बताया जा रहा हैं कि 20 से ज्यादा सवारी इस हादसे में घायल हुए हैं। 6 महिला और 8 पुरुषों को गंभीर चोट आई है। बस और ट्रक की टक्कर होने की वजह सामने नहीं आई है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण बस, खड़ी ट्रक से टकराई होगी। घायलों को अस्पताल भेजने के साथ हादसे के कारणों का पता किया जा रहा है। बता दें कि ठंड के मौसम में कोहरे के कारण एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ गई है।