प्रदेश में जमकर हुआ धर्मांतरण, रोहिंग्याओं को लेकर भी दिया बयान

रायपुर। हिंदूवादी नेता टी राजा अपने भाषणों के लिए हमेशा बेबाक बोलकर सुर्खियों में रहते है। रायपुर पहुँचते ही यहाँ हुए धर्मांतरण का जिक्र किया। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में जमकर धर्मांतरण हुआ हैं। टी राजा ने प्रदेश की भाजपा से सरकार से आह्वान किया कि यहां एक एंटी कनवर्जन विंग बनाया जाये।

विधायक ने यह दावा भी किया कि कनवर्जन नहीं रोका तो। अगली पीढ़ी भगवान राम को पहचान भी नहीं पाएगी। साथ ही कहा कि आज से हिंदू राष्ट्र बनाने तक परिवार का त्याग करते हैं।

एक निजी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने तेलंगाना के गोशामहल के विधायक टी राजा रायपुर पहुँच चुके हैं। इस मौके पर हिंदूवादी संगठनों ने उनका जोरदार स्वागत किया। टी राजा के इस दौरे को लेकर पिछले दिनों सुको ने जिला कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए थे लिहाजा उनके प्रवास के दौरान पुलिस की तैनाती भी नजर आई।

रोहिग्याओं को लेकर क्या कहा
रोहंगियाओ को लेकर भी टी राजा ने बड़ा बयान दिया हैं। कहा पिछली सरकार का पाप फूटा तो जनता ने कांग्रेस को हटा दिया। कांग्रेस ने बड़ी संख्या में रोहिंग्याओं को बसाया हैं। रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में रोहंगिया को बसाया गया हैं। ये रोहिंग्या इतने खतरनाक हैं कि इंसान खा जाते हैं।