पटना। बिहार में सियासी हलचल फिर से शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात करने अचानक राजभवन पहुंच गए। इस घटनाक्रम से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। बीते कुछ दिनों से लगाए जा रहे कयासों को और हवा मिल गई है।

#WATCH | Patna: On the birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose, Bihar Chief Minister Nitish Kumar and Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav pay floral tributes to Netaji. pic.twitter.com/XfRrGKvNIZ
— ANI (@ANI) January 23, 2024
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू (JDU) कोटे के मंत्री विजय चौधरी के साथ राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हुए हैं। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में सियासी अटकलें तेज हैं।
चर्चा चल रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले पाला बदल सकते हैं। ऐसे में यह मुलाकात काफी मायने रखती है।
मुख्यमंत्री और प्रदेश के राज्यपाल के बीच लगभग 40 मिनट तक चर्चा हुई। दोनों के बीच किन मुद्दों पर बातचीत हुई, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर