टीआरपी डेस्क। पंश्चिम बंगाल के बाद अब पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब की आप सरकार ने भी कांग्रेस के साथ गठजोड़ नहीं करने का फैसला लिया है। बता दें कि ये खबरें उस वक्त आ रही हैं जब राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा जारी है।

बता दें कि ममता बनर्जी ने स्पष्ट कर दिया है कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। इसके अलावा गठबंधन के लिए उन्होंने कहा है कि चुनाव के रिजल्ट आने के बाद ही इसपर विचार किया जाएगा।
बता दें कि पिछले काफी दिनों से बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर खींचतान चल रही थी। दोनों ही दलों के गठबंधन को लेकर राज्य कांग्रेस के नेताओं में एक राय नहीं बन रही थी।
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरा कांग्रेस के साथ कोई संबंध नहीं है… हम अकेले लड़ेंगे, चुनाव के बाद सीट-बंटवारे समझौते के बारे में अखिल भारतीय स्तर पर फैसला करेंगे.” ममता बनर्जी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनकी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर भी निशाना साधा. ममता ने कहा, ‘वे मेरे राज्य में आ रहे हैं… उनमें मुझे सूचित करने का शिष्टाचार नहीं था…”
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर