मालगाड़ी से टकराने के बाद एक शेरनी घायल हो गई

अहमदाबाद। गुजरात के अमरेली जिले के जंगल में एक शेरनी ट्रेन से टकरा गई। घटना के चार दिन बाद इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। इस महीने में यह तीसरी ऐसी घटना है, जिसमें ट्रेन से टकराने के बाद शेर की मौत हुई है।

20 जनवरी को यात्री ट्रेन से टकराने के बाद शेरनी घायल हो गई थी। उसे जूनागढ़ के शक्करबाग चिड़ियाघर में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। इससे पहले विजापडी गांव में तीन जनवरी को मालगाड़ी से टकराने के बाद एक शेरनी घायल हो गई थी।

उसे रेस्क्यू कर उसका इलाज कराया गया और फिर शक्करबाग चिड़ियाघर में स्थानांतरित कर दिया गया था। इलाज के दौरान 11 जनवरी को उसकी मौत हो गई। वहीं, 12 जनवरी को अमृतवेल गांव में ट्रेन से टकराने के बाद एक शेर की मौत हो गई थी।

राज्य वन मंत्री ने शोक जताया

राज्य वन मंत्री मुलु बेड़ा ने इन घटनाओं पर शोक जताया है। उन्होंने बुधवार को कहा, ‘वनजीव इलाकों से ट्रेनों के गुजरने की गति को कम करने के लिए निर्देश जारी किया गया है। रेलवे ट्रैक के साथ बाड़ लगाने की ऊंचाई को भी बढ़ाने के लिए कहा गया है।’

वन मंत्री ने कहा, ‘इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग के अधिकारियों के साथ हमने बैठक की। आने वाले दिनों में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कार्रवाई करेंगे।’ पिछले साल फरवरी में विधानसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए वन मंत्री ने बताया कि 2021 और 2022 इन वर्षों में राज्य में 240 शेरों की मौत हुई थी। वहीं, 26 मौतें अप्राकृतिक कारणों से हुई थी।