झारखंड। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रिमांड पर लेने की ईडी की मांग पर कोर्ट में बहस हुई। इसके बाद हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मामले में कल फिर बहस होगी। ED ने कोर्ट से हेमंत सोरेन की 10 दिन की रिमांड मांगी है।

अदालत से गुरुवार शाम पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला आया। इस फैसले के बाद हेमंत सोरेन को रांची स्थित होटवार जेल भेजा जा रहा है। हेमंत सोरेन होटवार जेल के अपर डिवीजन सेल में रखे जाएंगे। कल यानी शुक्रवार को फिर पुलिस कस्टडी के लिए कोर्ट में फिर से बहस होगी।
#UPDATE | ED demands 10 days remand of former Jharkhand CM Hemant Soren but the order has been reserved; next hearing to take place tomorrow https://t.co/mLq3U3QLWQ
— ANI (@ANI) February 1, 2024