रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। प्रश्नकाल में जल जीवन मिशन, तेलीबांधा में डिवाइडर निर्माण जैसी मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। सदन में प्रश्नकाल में तेलीबांधा में डिवाइडर निर्माण का मुद्दा गूंजा है। विधायक अजय चंद्राकर ने डिप्टी सीएम अरुण साव से लागत, टेंडर और अनुमति को लेकर सवाल पूछा है। जिस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने जानकारी दी कि नगर निगम की अनुमति के बगैर निर्माण किया गया है। एनएचएआई से भी अनुमति मिलने की कोई जानकारी नहीं है। निर्माण के लिए 200 लाख रुपए का टेंडर जारी किया गया है। डिप्टी सीएम अरूण साव संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में जांच करने की बात कही है।

विधायक धर्मजीत सिंह के जल जीवन मिशन की गड़बड़ी को लेकर सवाल किया। इस सवाल का जवाब देते हुए अरुण साव ने कहा कि “जल जीवन मिशन मोदीजी की महत्वाकांक्षी योजना है. छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन में प्रगति नहीं हुई। नई सरकार ने गंभीरता से काम शुरू किया, हम 33 वें नंबर से अब 24 वें नंबर पर आ गए हैं, तखतपुर में जो काम बचे हैं उन्हें भी पूरा कर लिया जाएगा।