छत्तीसगढ़ पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि,14 विकासखंड में नवीन नर्सरी की स्थापना

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस बल में 1089 पदों की वृद्धि और 2024 में 14 विकासखंड में नवीन नर्सरी की स्थापना का ऐलान वित्त मंत्री ने किया। किसी भी प्रदेश के विकास का पैमाना उसकी जीडीपी से लगाया जाता है। छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन के बजट में विशेष रूप से प्रयास कर जीडीपी को दोगुना करने के लिए कारगर योजना बनाई जायेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख घरों के निर्माण के लिए वर्ष 2024-25 के लिए 8,369 करोड़ रुपये का प्रावधान। विष्णु सरकार के इस बजट में महिलाओं को पोषित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महतारी वंदन योजना के तहत प्रति वर्ष 12,000 रुपये सहायता का प्रावधान ।

वनवासियों की आय का प्रमुख साधन वनोपज है। उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए विष्णुदेव सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों का पारिश्रमिक 4000 प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5,500 रु प्रति मानक बोरा किया गया है।

किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इस रीढ़ को मजबूती देने के लिए विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के पहले बजट में कृषक उन्नति योजना के तहत 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इससे प्रदेश के 24.72 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। गत वर्ष की तुलना में 02 लाख 30 हजार अधिक किसान लाभान्वित होंगे ।