जमीन घोटाले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को राहत नहीं मिलती दिख रही

रांची। जमीन घोटाले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को राहत नहीं मिलती दिख रही है। बता दें कि हेमंत सोरेन की ईडी की कस्टडी तीन दिन के लिए बढ़ा दी गई है। बता दें कि ईडी के वकील ने कोर्ट से हेमंत सोरेन की 4 दिन की रिमांड की मांग की थी।

हेमंत सोरेन के वकील ने उनको और ईडी रिमांड देने का कोर्ट में विरोध किया। कहा कि हेमंत सोरेन से जितनी पूछताछ होनी थी, 10 दिन में हो चुकी है। उनसे और पूछताछ की जरूरत नहीं है। लेकिन, विशेष जज राजीव रंजन ने झारखंड के पूर्व सीएम को तीन दिन की ईडी रिमांड में भेजने का आदेश सुना दिया।

सुप्रीम कोर्ट से मिल चुका है झटका

हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहले याचिका दाखिल की थी। सर्वोच्च अदालत ने सोरेन को हाई कोर्ट जाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और बेला एम त्रिवेदी की स्पेशल बेंच ने मामले की सुनवाई की।

सोरेन ने अपनी याचिका में केंद्र सरकार को भी पार्टी बनाया। सोरेन की ओर से पेश हुए महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अदालत के बाहर बताया था कि पूरा मामला गलत मंशा से प्रेरित है। यह सरकार गिराने की साजिश है।