सुकमा। जगरगुंडा इलाके में अपहृत चार लोगों को नक्सलियों ने छोड़ दिया है । नक्सलियों के कब्जे से छूटकर वे अपने अपने घरों की ओर वापस लौट रहे हैं। बताया जा रहा है कि अपहृत लोगों में से एक ने अपने घर पर फोन करके अपने माता पिता से बात करते हुए अपनी सलामती की सूचना दी है। उनसे कहा है कि हम नक्सलियों के कब्जे से छूटकर वापस लौट रहे हैं। मजदूर और ठेकेदार की सकुशल रिहाई के बाद उनके परिजनों में खुशी की लहर है. वे बड़े ही बेसब्री से मजदूरों और ठेकेदार का इंतजार अपने अपने घरों में कर रहे हैं।
बता दें कि बीते 11 जनवरी को नक्सली गांव से 4 लोगों को अगवा कर अपने साथ ले गए थे. इनमें से तीन मजदूर थे और एक ठेकेदार था. नक्सली ठेकेदार की जेसीबी भी साथ ले गए थे । जानकारी के मुताबिक ठेकेदार नल जल मिशन योजना पर काम करा रहा था जिस गांव से चारों को अगवा किया गया है ये गांव जगरगुंडा थानाक्षेत्र के सिंगराम का है । यह इलाका घोर नक्सली प्रभावित क्षेत्र है. यह बीजापुर और सुकमा का सरहदी इलाका है। सुकमा में नक्सली लगातार सक्रिय हैं । बीते 30 जनवरी को भी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला किया था. इस गोलीबारी में 3 जवान शहीद हुए थे. वहीं 14 जवान घायल थे । घायल जवानों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया था । दरअसल, 30 जनवरी को कोबरा और एसटीएफ ने नक्सलियों के कोर इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया था । इस दौरान जवानों की दस्तक होते ही नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी थी।