अंबाला। Kisan Andolan: किसान संगठनों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए अंबाला के पास लगते शंभू टोल प्लाजा तैनात जीआरपी के सब इंस्पेक्टर की दम घुटने से मौत हो गई। बता दें कि बॉर्डर पूरी तरह सील किया गया है आस पास के इलाकों में भी पूरी तरह बैरिकेडिंग की गई है ताकि किसान किसी रास्ते से दिल्ली न जा सके। मृतक जवान समालखा चौंकी पानीपत में तैनात था और चुलकाना गांव का रहने वाला था।

Kisan Andolan: मौत के कारणों को पुष्टि तो नहीं हुई लेकिन मिली जानकारी के अनुसार आंसू गैस की वजह से दम घुट रहा था। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए जीआरपी एसएचओ धर्मवीर ने बताया की हरियाणा और पंजाब के पास लगता शंभू टोल प्लाजा पर तैनात जीआरपी के एसआई हीरालाल की 13 तारीख को अचानक तबीयत बिगड़ी और उसे अंबाला कैंट के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद शनिवार को उनकी मौत हो गई।